पोषण के लिए बच्चों को मिला दूध पाउडर

जहानाबाद :बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच दूध पाउडर वितरित किया गया। शिशु के पोषण में सुधार लाने एवं उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन आईसीडीएस की ओर से किया गया था।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि 999 केंद्रों के बच्चों को दूध का पैकेट उपलब्ध कराया गया है। तीन से छह वर्ष के बच्चों के बीच जुलाई माह में जहानाबाद ग्रामीण के 6240 ,मखदुमपुर 7890,काको 4800,घोषी 2670,रतनी फरीदपुर 3690,हुलासगंज 2310,मोदनगंज 2370 बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट उपलब्ध कराया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार