नौकरी का झांसा दे यौन शोषण, ब्लैकमेल करने में गिरफ्तार

दरभंगा। नौकरी देने का झांसा देकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने वाले आरोपित को महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता की मदद से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित भोलानाथ शर्मा दिल्ली में साकेत मैदान स्थित नरेंद्र अमार्टमेंट में रहता है। वह मूल रूप से बांका जिले के घरौड़ी निवासी है। दिल्ली में रहकर वह साइबर कैफे चलाता है। जहां लहेरियासराय थाना क्षेत्र की एक लड़की से उसकी मुलाकात सोशल साइट पर हुआ। आरोपित ने 20 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी देने ऑफर दिया। पीड़िता नौकरी की लालच में संपर्क की। जहां भोलानाथ ने पीड़िता को काम तो दिया। लेकिन, पगार की जगह उसका शारीरिक शोषण करने लगा। दिसंबर 2019 से लेकर 16 जून तक पीड़िता को अपने कब्जे में रखा। इस बीच पीड़िता को जानकारी मिली की भोलानाथ पहले से शादीशुदा है। पत्नी और दो बच्चे भी है। पूछने पर पत्नी को भाभी बताया । इसी नाम से वह पत्नी का मोबाइल नंबर भी सेव कर रखा था। इसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाकर कई अश्लील तस्वीर ले लिया। उसके मोबाइल से 390 नंबर सहित सारे डाटा का कॉपी कर लिया। मारपीट भी करने लगा। तंग आकर पीड़िता अपने घर आ गई। लेकिन, भोलानाथ पीछा नहीं छोड़ा। दरभंगा आकर पीड़िता को होटल में बुलाया। कहा नहीं आयोगी तो वीडियो और तस्वीर वायरल कर देंगे। डर से पीड़िता होटल में गई। वहां भी उसने शोषण किया। वापस दिल्ली गया। अब दो दिन पहले फिर से दरभंगा आ गया। होटल में आने के लिए फोन किया। पीड़िता अब पूरी तरह से थक चुकी थी। डर से उसने अपना सिम तोड़कर फेंक दिया। इसके बाद आरोपित पीड़िता के घर पर पहुंच गया। मोहल्ला में कई तस्वीर की पोस्टर बनाकर चिपका दिया। कहा अब भी बात नहीं मानोगी तो तुम्हारे सारे नंबर वीडियो और तस्वीर वायरल कर देंगे। इज्जत बचाने के लिए पीड़िता महिला थाना पहुंची। जहां थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने पीड़िता की मदद से अल्लपट्टी स्थित एक होटल से आरोपित को दबोच लिया। उसके पास दो मोबाइल और बाइक भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

अनलॉक थ्री में शनिवार और रविवार को दुकानें रहेंगी बंद यह भी पढ़ें
-------------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार