सीएम ने 25 सड़कों का दिया तोहफा, ऑनलाइन उद्घाटन

जहानाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को विडियो काफ्रेंसिग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उनके द्वारा सुगांव-रामपुर भाया प्रताप बिगहा, नेर- कतरासीन तथा अलुआ बिगहा से बिर्रा तक पथ मरम्मति के कार्य का उद्घाटन किया गया। इस मार्ग की लंबाई करीब 5.66 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर करीब 1.94 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 25 पथों का शिलान्यास किया गया। 12.504 किलोमीटर की प्राक्कलित राशि 9.33 करोड़ आंकी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 28 योजनाओं का कार्य आरंभ कराया गया। इसके तहत करीब 26.86 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इस योजना पर करीब 19.23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
पोषण के लिए बच्चों को मिला दूध पाउडर यह भी पढ़ें
तीन पथों का कार्य आरंभ कराया गया जिसके तहत 4.89 किलोमीटर नया निर्माण होगा। योजना पर करीब 3.39 करोड़ रुपये खर्च आएगा। राज्य योजना अंतर्गत दो पुल घोसी इस्लामपुर पथ से माधोपूर में फल्गु नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण तथा टिम्बलपुर सैदाबाद के बीच दरधा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का आरंभ किया गया। पुल निर्माण की लंबाई 1.19 किलोमीटर होगी जिस पर करीब 5.61 करोड़ खर्च का अनुमान है। ग्राम लान्जो-लोदीपुर के बीच दरधा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। 77 किलोमीटर की प्राक्कलित राशि 269.800 लाख बताया गया। राज्य योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मोजनगंज प्रखंड अंतर्गत प्रितम बिगहा एवं जगदारी गांव के बीच फल्गु नदी पर पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लम्बाई 45.370 किलोमीटर है तथा प्राक्कलित राशि 291.4321 लाख रुपये बताया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार