स्वच्छता में मगध का नंवर वन शहर

जहानाबाद : केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार नगर परिषद को प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि प्रदेश के सभी नगर परिषद की तुलना में सातवां रैंक है। वहीं नगर निगम तथा नगर परिषद में पूरे प्रदेश में 12वां मिला है। पूरे देश में 354वां रैंक पर है। बताते चलें कि 2019 में जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में 402 रैंक पर था। जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार नगर परिषद के गलियों और सड़कों की सफाई, कूड़ा उठाव, शौचालय निर्माण, पार्क निर्माण, सौंदर्यीकरण से रैंकिग में सुधर आया है।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव और रोकथाम कार्य के कर्मियों के लगातार लगे रहने के बावजूद साफ सफाई और अन्य कार्यों, योजनाओं में कोई कोताही नही बरती गई। जिसका परिणाम है यह जिला रैंकिग में है। कई सौंदर्यीकरण योजनाओं और स्वच्छता व्यवस्था से नगर परिषद के अगले सर्वेक्षण में काफी ऊंची छलांग लगाने की उम्मीद है। इस सफलता का श्रेय जिलाधिकारी के मार्गदर्शन और बेहतर करने की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ ही नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद की तन्मयता और जिलेवासियों के सहयोग का परिणाम है।

लोकसेवकों ने खाई सद्भावना की कसम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार