अब खुलेंगे सभी दुकानें, समय किया गया निर्धारित

अररिया। समाहरणालय में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने गुरुवार को कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा की। कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। दुकानों के खुलने और बंद होने के लिए गाइडलाइन जारी किया। कहा कि सभी दुकानें खुलेंगे। लेकिन अलग अलग दुकानों के लिए समय निर्धारित किया गया है। फल, सब्जी, मांस, मछली एवं अंडा की दुकानें प्रतिदिन सुबह छह बजे से दस बजे दिन तक खुलेगी। जबकि किराना, दुध, डेयरी की सुबह छह बजे से संध्या छह तक खोलने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिष्ठान दिन के दस बजे से शाम चार बज तक खुले रहेंगे। इसी प्रकार दवा की दुकानें पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगी। यह आदेश छह सितंबर तक प्रभावी रहेगा। पूर्व के सभी आदेश संशोधित समझा जाए। डीएम ने कहा कि दुकानदारों एवं ग्राहकों के लिए मास्क पहनना और शरीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी तरह लापरवाही बरतने और आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

संकट के समय लोगों की करें हरसंभव मदद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार