स्वास्थ्य मंत्री करेंगे 22 को जीएनएम कॉलेज का उद्घाटन

सिवान। अनुमंडल मुख्यालय के रगड़गंज में अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में 22 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जीएनएम कॉलेज सह पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन के पूर्व तैयारियों का जायजा गुरुवार को विधायक हेमनारायण साह ने लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में जमा बारिश के पानी और गंदगी को यथाशीघ्र सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित जीएनएम कॉलेज का उद्घाटन 22 अगस्त को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। साथ ही वे बलिया गांव में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पारा मेडिकल कॉलेज शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट की। मौके पर हरिशंकर आशीष, मनोज त्यागी, वार्ड पार्षद पति पवन गुप्ता, सुमन कुमार सेनानी, प्रेम प्रकाश गुप्ता, पवन कुमार, गौरव कुमार, आजाद कुमार आदि उपस्थित थे।

गड्ढे में फंसा ट्रक, यातायात प्रभावित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार