मुख्यमंत्री अंतिम सप्ताह में कर सकते हैं जल जीवन हरियाली के कार्यों का उद्घाटन

पूर्णिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से किए गए योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस मामले में निदेशक डीआरडीए जिला ग्रामीण विकास विभाग अभिकरण ने सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से पूर्ण की गई योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 और2020-21 में विभिन्न योजनाओं के कार्यों को पूर्ण किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से पूर्ण की गई योजनाओं का उद्घाटन अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में किए जाने की उम्मीद है ।हालांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।


डीआरडीए निदेशक ने जिले में मनरेगा के तहत किए गए पौधारोपण के साथ-साथ सार्वजनिक कुओं, चापाकल,नलकूपों के किनारे सोख्ता रिचार्ज संरचना, सभी सरकारी भवनों में छत वर्षा, जल संचयन संरचना का निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग के सड़कों के किनारेवृक्षारोपण,सार्वजनिक तालाब, पोखर के किनारे वृक्षारोपण, निजी लाभुकों के भूमि पर वृक्षारोपण, अन्य सार्वजनिक भूमि पर वृक्षारोपण की जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है उनकी सूची मांगी गई है। सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को 21अगस्त तक निर्धारित फॉर्मेट में पूर्ण की गई योजनाओं की जानकारी मांगी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार