फ्रूट जूस दुकान में मध निषेध विभाग ने की जांच

जमुई। मध्य निषेध विभाग की एक विशेष टीम ने गुरुवार की देर शाम चकाई चौक स्थित एक फ्रूट जूस की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस दौरान जांच टीम में शामिल मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक शिवनंदन सिंह एवं मसूदन यादव ने करीब आधे घंटे तक दुकान की जांच पड़ताल की तथा दुकान संचालक मुकेश कुमार पासवान से पूछताछ किया। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद फ्रूट जूस का सैंपल लिया। उन्होंने बताया कि सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। जांच के दौरान अगर फ्रूट जूस में अल्कोहल की मात्रा पाई गई तो दुकान बंद कर दिया जाएगा और बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर जांच में अल्कोहल की मात्रा नहीं पाई गई तो दुकान खुला रहेगा और उन्हें बेचने की अनुमति दी जाएगी। इस मौके पर जांच टीम में सैप जवान भी शामिल थे।

राजीव गांधी सूचना क्रांति के थे जनक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार