न्याय के साथ विकास सरकार की पहली प्राथमिकता : मंजू वर्मा

खोदावंदपुर (बेगूसराय) : न्याय के साथ सभी वर्गों का विकास सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की प्राथमिकता है। यह देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने मेघौल गांव स्थित एसएच 55 से मेघौल गांव निवासी हरि नंदन सिंह के घर तक बनने वाली पीसीसी सड़क के शिलान्यास के मौके पर कहीं। उक्त सड़क छह लाख 66 हजार रुपये की लागत से बनाई जाएगी।

उन्होंने फफौत पंचायत स्थित मालपुर गांव एवं चकबा छरापट्टी सड़क की स्वीकृति होने की बात कही। कहा, प्रदेश की जनता न्याय के साथ विकास में विश्वास करती है, इसलिए 2020 में एक बार फिर से नीतीश कुमार के साथ चलने के लिए तैयार हैं। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विधायक ने बताया कि सूबे की मुखिया की अगुवाई में चौतरफा विकास हुआ है। गांव-गांव में सड़क, बिजली, पुलिया आदि बनाई गई। किसानों के लिए फसल बीमा योजना खत्म कर फसल सहायता योजना लागू किया गया, ताकि फसल बीमा योजना में लगने वाली राशि से किसानों को बचाया जा सके। मौके पर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, खोदावंदपुर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि परविद कुमार राय उर्फ भोला, दिलदार हुसैन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार सिंह, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।
कोरोना वायरस से मरे पांच व्यक्ति के आश्रितों को मिला अनुदान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार