यात्रियों से मनमाने किराए वसूल रहे ऑटो चालक

अरवल : प्रशासन के लोग ऑटो चालकों पर शिकंजा नहीं कस रहे हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन उनलोगों की मनमानी बढ़ती जा रही है। वही किजर- जहानाबाद, किजर- कुर्था ,किजर- अरवल, किजर- पाली आदि पथों में बसों का परिचालन नहीं होने के कारण ऑटो वाले क्षमता से दुगना यात्री बैठा रहे हैं और उनलोगों से ढाई गुना किराया वसूल रहे हैं। जहानाबाद से किजर का किराया आम तौर पर 20 रूपया है लेकिन अभी प्रति यात्री से 50 से 60 रूपए वसूले जा रहे हैं। एक तरफ भाड़ा बढ़ाने का कारण चालक लॉकडाउन में गाड़ी चलाना बताता है वहीं दूसरी तरफ तीन सीटर पर चालक के साथ सात और छह सीटर वाले ऑटो चालक 12 यात्री बैठाकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

आलोचना को अवमानना मानना उचित नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार