23 अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे एनएचएमकर्मी

पटेल कॉलेज में राष्ट्रीय वेबिनार आज

महात्मा गांधी के शांति के सिद्धांत पर होगी चर्चा
पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के कुलपति समेत कई होंगे शामिल
सिस्को वेबैक्स व यु ट्यूब से किया जाएगा लाइव प्रसारण
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले के प्रसिद्ध सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में आज राष्ट्रीय वेबिनार होगा। इसमें समकालीन विश्व संकट व महात्मा गांधी के शांति के सिद्धांत पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के कुलपति डॉ.(प्रो) गुलाबचंद राम जयसवाल मुख्य अतिथि होंगे। जबकि डॉ.(प्रो) शशि प्रताप शाही प्राचार्य अनुग्रह नारायण कॉलेज पटना व डॉ. (प्रो) सतीश कुमार पूर्व विभाग अध्यक्ष, राजनीतिक शास्त्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी मुख वक्ता होंगे। 11 से 1 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम का सिस्को वेबैक्स व यु ट्यूब से लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण खुद सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. (प्रो) उमेश प्रसाद तो धन्यवाद ज्ञापन किसान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो) अरविंद कुमार करेंगे। प्राचार्य श्री प्रसाद ने बताया कि इस दौरान आयोजन सचिव की जिम्मेवारी सरदार पटेल कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष कौसर तसनीम और संयोजक की जिम्मेवारी डॉ. आनंद शंकर समदर्शी विभागाध्यक्ष राजनीतिक शास्त्र, किसान कॉलेज की होगी। राष्ट्रीय बेबिनार सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज व किसान कॉलेज संयुक्त रूप से कर रहा है। आयोजक सचिव क़ौसर तसनीम ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर इस वेबीनार में भाग लेने का मौका मिल रहा है। जो साथी वेबैक्स पर नहीं जुड़े सकेंगे वह यू ट्यूब के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।

अन्य समाचार