हाई टेंशन तार पर पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई ठप

बसंतपुर मुख्यालय के बीआरसी परिसर में जलजमाव के बीच शुक्रवार की सुबह एक यूकिलिप्टस का पेड़ बिजली के सप्लाई लाइन पर गिर गया। इससे आसपास के क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इधर पेड़ गिरने की सूचना पर कुछ गरीब परिवार के लोग वहां पहुंच पेड़ की टहनियों को भी काटने लगे। बाद में अंचल के कर्मचारियों ने लोगों को पेड़ की टहनियों को काटने से मना कर उन्हें भगाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे के आसपास पेड़ बिजली के तार पर गिर गया। इससे तार टूट गया व सप्लाई बाधित हो गई। बिजली सप्लाई बाधित होने से महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हरितालिका व्रत को लेकर अधिकांश महिलाएं उपवास थीं। इस व्रत में उन्हें पानी भी पीने की मनाही है। ऐसे में सप्लाई बाधित होने के बाद कुछ देर तो इन्वर्टर के सहारे उन्हें हवा मिली। बाद में जब इन्वर्टर भी जवाब दे गए तब उन्हें बिजली का नहीं रहना खलने लगा। जिन लोगों के घर खुले जगहों पर थे उन्हें तो कम जबकि संकीर्ण घरों में महिलाओं को ज्यादा परेशान होना पड़ा। लोगों ने बिजली कंपनी के स्थानीय लाइनमैन मनौवर हुसैन उर्फ रायजी को फोन लगाना शुरू किया। इधर बिजली कंपनी के कर्मी जब वहां पहुंचे तो किसी ने सूचना दी कि प्रशासन ने पेड़ हटाने से मना कर दिया है। हालांकि बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर लाइनमैन के नेतृत्व में बिजली के तार को जोड़ने का काम लगाया गया। समाचार लिखे जाने तक सप्लाई शुरू नहीं हो सकी थी।

अन्य समाचार