बिठुना से सिंघौली तक 2.2 किमी बनेगी सड़क

भगवानपुर हाट प्रखंड के बिठुना पंचायत के सिंघौली रेलवे पुल(ढाला) से बिठुना काली स्थान तक 2.2 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा। इसमें 200 मीटर पीसीसी सड़क बनेगी। इसका निर्माण 162.99 लाख(एक करोड़ बासठ लाख निन्यानबे हजार)रुपए की लागत से होगा। स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचारण के बीच सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किए गए वायदों को मैंने पूरा कर दिखाया है। अगर आप सबों का एक बार फिर आशीर्वाद मिलेगा, तो बाकी बचे हुए काम को भी मैं पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पांच वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में जितना काम हुआ है, खासकर सड़क निर्माण के मामले में उतना इसके पहले कभी नहीं हुआ था। इसका निर्माण अन्वेषण कंस्ट्रक्शन के संवेदक द्वारा किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय मुखिया राजीव कुमार उर्फ संजय सिंह, उप मुखिया राजेन्द्र सिंह, रामलखन दूबे, अमित पांडेय, बबन महतो, अशोक सरपंच, चन्द्रमा ठाकुर, अशोक ठाकुर, उमाशंकर सिंह, धर्म महतो, प्रफुल्ल राज पांडेय, धनराजो देवी, बबन महतो, अभिनय सिंह, अरुण कुमार, राजेश्वर मिश्रा, पंकज गुप्ता, रंजीत सिंह, संतोष शर्मा, राहुल शर्मा, विजय सिंह, वकील सिंह, इस्लाम मियां, चंद्रिका महतो, हीरालाल मांझी, रंजीत मांझी, सर्वजीत कुमार व जनकदेव सिंह थे।

अन्य समाचार