सड़क किनारे बैठने के विवाद में रोड़ेबाजी, सिर फटा

सड़क किनारे बैठने के विवाद में रोड़ेबाजी, सिर फटा

बारह से ज्यादा लोग चोटिल हुए
गुर्दाहा खुर्द व सुघर छपरा गांव के युवक आपस में भिड़े
मांझी। एक संवाददाता
सड़क किनारे एक बगीचे में बैठने के विवाद में गुर्दाहां खुर्द व सुघर छपरा गांव के युवक आपस में भिड़ गए और जमकर रोड़ेबाजी हुई जिसमें दोनों पक्ष के क्रमश: गुड्डू कुमार सिंह व आबिद अली उर्फ राजू का सिर फट गया और करीब 12 लोग चोटिल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष के युवक फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों का इलाज पीएचसी में कराया। मारपीट की घटना के बाद लोगों की गोलबंदी को देखते हुए रिविलगंज , दाउदपुर थाना पुलिस व छपरा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस व दंगा निरोधक वाहन बुला लिया गया। स्थिति को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से छपरा की सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, एसडीपीओ अजय कुमार, सीओ दिलीप कुमार और थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा आदि ने दोनों पक्ष के लोगों से मिलकर शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की। मारपीट व पथराव मामले में दोनों पक्षों द्धारा मांझी थाने में दो अलग-अलग लिखित आवेदन दिया गया है। मालूम हो कि तीन दिनों पूर्व कटोखर गांव में दो पक्ष के लोगों के बीच हुए पथराव मामले में प्रशासन द्वारा अभी भी लगातार कैम्प किया जा रहा है। वहां आज तीसरे दिन भी दुकानें बंद हैं व तनाव बना हुआ है। इसी बीच गुर्दाहां खुर्द की घटना ने सिर दर्द बढ़ा दी है। दोनों मामलों के पीछे बेतरतीब ढंग से बाइक चलाने को सबसे महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है।

अन्य समाचार