युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को निकला मशाल जुलूस

सहरसा। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल की रिहाई की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ सहुरिया में शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अगुवाई युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मजनू हैदर अली कैश उर्फ चुन्नू ने किया। उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यार्थी के हक के लिए पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना किया जा रहा था। फिर भी धरना स्थल पर तानाशाह सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरहमी से लाठीचार्ज कर पिटाई किया और बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल, पटना नगर अध्यक्ष मुकुल यादव, पटना ग्रामीण युवा अध्यक्ष बिट्टू यादव एवं अन्य साथियों के साथ मारपीट करते हुए युवा कांग्रेस के छह साथियों को जेल भेज दिया गया। जो काफी निदनीय है। प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित यादव एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बिहार समन्वयक के निर्देश पर बिहार सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में नीतीश कुमार का पुतला दहन कर मशाल जुलूस निकाला गया। सरकार से गुंजन पटेल एवं सभी साथी को जल्द रिहा करने की मांग की गई। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव संतोष पासवान, शादाब आलम, मोहम्मद आरजू खान, विवेक यादव, तौसीफ आलम, मोहम्मद नफीस, मनोज राम, अब्दुल बासित, अख्तर सिद्दीकी, उत्तम कुमार, गौरी शंकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे।

साढ़ पांच करोड़ की लागत से बनेगी सपहा-परमानंदपुर सड़क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार