उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हुआ

पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत घोरघाट गांव में लगभग 10 वर्षों से अर्ध निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है। जिसके कारण पंचायत के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार सदर विधायक को भी आवेदन के माध्यम से अर्ध निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है लेकिन उन लोगों को अब तक आश्वासन ही मिल सका है। बताते चलें कि घोरघाट गांव करीब 5000 की आबादी का गांव है। यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो उन्हें सदर अस्पताल का ही रुख करना पड़ता है। उप स्वास्थ्य केंद्र अधूरा रहने के कारण वहां पर नियुक्त एएनएम दीदी भी कभी-कभी पहुंचती है और दूसरे के दरवाजे पर ही बैठकर स्वास्थय संबंधी कार्य कर चली जाती है। वहीं ग्रामीण समाजसेवी सह प्रखंड अध्यक्ष युवा परिषद पूर्णिया पुर्व के आदित्य कुमार भारती ने बताया कि हमारे घोरघट गांव स्थित अर्ध निर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं बनने के कारण हमारे यहां के ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। जिसके कारण ग्रामीणों को तथा मां बहनों को अगर आकस्मिक कोई घटना होती है तो एकमात्र रास्ता सदर अस्पताल का होता है जो की हमारे गांव से लगभग 20-22 किलोमीटर दूर है। यह बहुत दुख की बात है कि जब चुनाव का समय आता है तब हमारे जनप्रतिनिधि आकर हम लोगों के बीच आश्वासन देकर चले जाते हैं की इस बार इस अस्पताल को चालू कर दिया जाएगा। और जब जरूरत खत्म हो जाता है तो फिर वह कान में तेल देकर सो जाते हैं। प्रतिनिधि आकर बड़े-बड़े दावा करते हैं कि हमने यह किया वह किया लेकिन जब जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कुछ भी नहीं दिख रहा है।

दोषी पर कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार