रिटायर्ड व वर्तमान हेडमास्टर पर एफआईआर का आदेश

जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और रिटायर्ड प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने जारी किया है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में पोशाक की राशि के वितरण में अनियमितता बरतने के मामले को लेकर भगवानपुर प्रखंड के चक्रवृद्धि गांव के अशोक कुमार शर्मा ने वाद दायर किया था। इस वाद की सुनवाई पूरी होने के बाद यह आदेश पारित किया गया है। वाद में आरोप लगाया गया था कि लाभार्थी छात्राओं से हस्ताक्षर कराकर उन्हें पोशाक मद की राशि से वंचित कर राशि गबन कर लिया गया है। इस मामले में सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी। उनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है। मामले में कुल छह पत्र निर्गत किया गया है। पहले पत्र में योजना की राशि वितरण में अनियमितता के आरोप में वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक नूरुद्दीन अंसारी के खिलाफ प्रपत्र-क का गठन, दूसरे पत्र में अनियमितता व कर्तव्यहीनता बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया है। जबकि तीसरे पत्र में रिटायर्ड प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन प्रसाद के खिलाफ प्रपत्र- क का गठन, चौथे पत्र में योजना की राशि के वितरण में अनियमितता व कर्तव्यहीनता के आरोप में सेवानिवृत्त हो जाने पर बिहार पेंशन नियमावली के नियम 43 वीं में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने व पांचवें पत्र में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश है। वहीं छठे पत्र में रिटायर्ड माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक सह तत्कालीन डीपीओ योजना एवं लेखा रामेश्वर सिंह को इसमें संलिप्त मानते हुए पन्द्रह दिनों में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में रामेश्वर सिंह यहां के तत्कालीन डीपीओ योजना एवं लेखा के पद पर कार्यरत थे।

डीईओ करेंगे जांच और एफआईआर
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के प्रतिवेदन में किए गए अनुशंसा के आधार पर इस घोटाले में मधुसूदन प्रसाद और नूरुद्दीन अंसारी में से किसकी संलिप्तता है, इसकी जांच करके उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। साथ ही साक्ष्य सहित अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश के जारी होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

अन्य समाचार