फॉर्म भरने में अधिक शुल्क लेने वाले प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई

लखीसराय । जिला अंतर्गत माध्यमिक और प्लस टू विद्यालयों में इन दिनों नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। कई विद्यालयों में बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिए जाने की शिकायत लगातार शिक्षा पदाधिकारियों को मिल रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी माध्यमिक और प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सख्त हिदायत दी है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जो भी निर्धारित शुल्क तय की गई है उससे अधिक राशि ली गई और इसकी शिकायत मिली तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने प्रधानाध्यापकों को हिदायत दी है कि कि नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान छात्र-छात्राओं से ली जा रही शुल्क की रसीद भी ससमय छात्रों को उपलब्ध कराएं। अगर किसी छात्र-छात्रा द्वारा रसीद नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने तीज व्रत पर रखा उपवास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार