शहीद लवकुश पर देश को गर्व : मांझी

जहानाबाद : पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के अइरा पहुंचे तथा शहीद लवकुश शर्मा के स्वजनों से मिलकर उनलोगों को सांत्वना दिया। उन्होंने अपनी ओर से सहायता राशि भी उपलब्ध कराया। गांव शहीद के पिता सुदर्शन शर्मा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लें। मांझी ने कहा कि लवकुश सिर्फ आपका ही बेटा नहीं पूरे देश का बेटा था। आतंकवादियों से लोहा लेकर उन्होंने न सिर्फ आपका बल्कि हम सभी लोगों का मान बढ़ाया है। वह देश की रक्षा करते वीरगति को प्राप्त किया है। वैसे वीर योद्धा पर हमलोगों को गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उस वीरांगना पर भी गर्व है जिन्होंने सैल्यूट कर अपने पति को विदाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दें यही मेरा कामना है। वे शहीद लवकुश मध्य विद्यालय में भी गए और उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मांझी ने कहा कि जहां भी मेरी आवश्यकता होगी आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। मौके पर मखदुमपुर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रीतेश् कुमार चुन्नु, गया के जिप के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, हम के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, वार्ड पार्षद नवल शर्मा, मुना कुमार, नीरज कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।

स्वच्छता में मगध का नंवर वन शहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार