पोखरा में नहाने के विवाद में हिंसक झड़प

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में पोखरा में नहाने को लेकर उत्पन्न विवाद में शुक्रवार को गीता मोड़ के पास हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले जिसमे दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पचरुखी, हसनपुरा व हुसैनगंज थाने की पुलिस पहुंची। इसके बाद मामले पर काबू पाया जा सका। प्राप्त सूचना के अनुसार बड़रम गांव के शिवमंदिर के समीप स्थित पोखरा में दोनों पक्षों के युवा नहाने जाते थे। पूर्व में नहाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी क्रम में गुरुवार को गोविंदा के पुत्र सनी कुमार गैस लेने के लिए जा रहा था। जिसे दूसरे पक्ष के कुछ युवकों द्वारा घेरकर मारपीट की गई। घायल सन्नी कुमार का इलाज सदर हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। इधर सन्नी से मारपीट की सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग भी मारपीट पर उतारू हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में शाम में जमकर ईंट-पत्थर चलने लगा। इसमें वैद्यनाथ राम के पुत्र बादल राम को चोट लगी। वहीं शुक्रवार की सुबह में पुनः दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक बार फिर गीता मोड़ पर जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस दौरान सुभाष महतो की पत्नी शांति देवी के सिर में गहरी चोट लगी। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। अन्य घायलों में वृजेश महतो, गयास महतो, दारा प्रसाद व लालसा देवी को भी चोट आई।

गांव में फ्लैग मार्च करने के बाद शांति बहाल
मारपीट की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया व उपद्रवियों को रोकने के लिए हसनपुरा, पचरुखी व हुसैनगंज थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले को काबू में किया। पुलिस बल के गांव में फ्लैग मार्च करने के बाद गांव में शांति बहाल है। इस दौरान स्थानीय मुखिया पति रविन्द्र मांझी, सरपंच पति ओमप्रकाश मांझी व बीडीसी नन्हे पांडेय उपस्थित रहे। अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है नहीं किसी की गिरफ्तारी हुई है। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अन्य समाचार