अवैध वसूली के खिलाफ प्राचार्य का फूंका पुतला, नारेबाजी

अवैध वसूली के खिलाफ प्राचार्य का फूंका पुतला, नारेबाजी

परसा/ छपरा। एक संवाददाता
पीएन कॉलेज में इंटरमीडिएट के नामांकन में इस साल के अलावा अगले साल की भी फीस अभी ही ले ली जा रही है। इसके खिलाफ मनीष कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य का दारोगा राय चौक पर पुतला दहन और नारेबाजी की गयी। छात्रों का कहना था कि अवैध वसूली बंद हो वरना हम लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मौके पर मनीष मयंक ,सिकंदर राय , रितिक यादव अमन कुमार ,रंजीत कुमार ,अंकुर कुमार के साथ सैकड़ों छात्र मौजूद थे। कहा गया कि विगत वर्ष में 850 रुपये नामांकन में लिया गया था लेकिन इस साल एकाएक 2200 रुपये कर दिया गया है। महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य के द्वारा 25 लैपटॉप कॉलेज कार्य के लिए खरीदा गया था। फिर भी ऑनलाइन का काम मार्केट में कमीशन के लिए दिया जा रहा है। इन सबके साथ अनेक समस्याओं को लेकर सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे। उधर रामजयपाल महाविद्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा अवैध वसूली किए जाने के कारण छात्रों ने हंगामा किया। हंगामा की जानकारी मिलते ही रामजयपाल महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कुमार मनीष और संगठन के सहसंयोजक विकास सिंह सेंगर कॉलेज पहुंच छात्रों का हंगामा शांत किया। प्राचार्य ने एक नोटिस चस्पा कर शनिवार को एक बजे दिन में काउंटर खोलने की सूचना छात्रों को दी है।

अन्य समाचार