इंतजार खत्म: 72 अपग्रेड हाई स्कूलों का 24 को उद्घाटन

इंतजार खत्म: 72 अपग्रेड हाई स्कूलों का 24 को उद्घाटन

गड़खा के मध्य विद्यालय कदना में कार्यक्रम का आयोजन
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जिले के चिह्नित अपग्रेड हाई स्कूलों में अब नौंवी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उद्घाटन का इंतजार खत्म हो गया क्योंकि 72 अपग्रेड हाई स्कूलों के भवन का 24 को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सीएम उद्घाटन करेंगे। इसके लिए गड़खा के उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठेपुर को चिन्हित किया गया है। सीएम के कार्यक्रम के लाइव के लिए शिक्षा परियोजना ने डीईओ को पत्र भेजा है। आवश्यक उपकरण व तैयारी पूरी करने के साथ शिलापट्ट व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का निर्देश दिया है। चिह्नित पंचायतों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण दो माह पहले ही पूरा हो गया था। रंगरोगन से तैयार भवन सिर्फ उद्घाटन का इंतजार कर रहा था। जिले के 72 मिडिल स्कूलों के कैम्पस में नव निर्मित अतिरिक्त वर्ग कक्ष के उद्घाटन के बाद सभी पंचायतों में नौंवी की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। हालांकि बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में स्थित विद्यालयों का हाल फिलहाल बेहाल है। वहां तो स्थिति सामान्य होने में अभी वक्त भी लगेगा। दिनों दिन स्थिति असामान्य होती जा रही है। इसलिए सम्बन्धित बाढ़ ग्रस्त पंचायतों के नवनिर्मित भवनों में नौंवी की पढ़ाई शुरू होने की बात ही सोचनी बेमानी होगी। मालूम हो कि जिले की 181 पंचायतों में पहली बार नौंवी की पढ़ाई शुरू होने वाली है। 72 पंचायतों के चिन्हित मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड कर कैम्पस में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण शुरू कराया गया है।

अन्य समाचार