मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

मुंगेर । मुहर्रम शांति के साथ मनाने के लिए गंगटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मजहर मकबूल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के मद्देनजर कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को लेकर जुलूस नहीं निकाला जाएगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया व अखाड़े का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने व अपने अपने घरों में केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पर्व मनाने की बात कही। पर्व के दौरान अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए दोनों संप्रदाय के लोगों से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदभाव की मिसाल कायम करने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच देवेंद्र कुमार निराला, रामजीवन साह, राम पंडित, मु. निजाम, मु. तमीज, सुंदर कुमार, सहित गंगटा के पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, विजय मिश्रा, रामकृष्ण सिंह आदि मौजूद थे।

रेलवे का फैसला जमालपुर से चलेगी पार्सल ट्रेन, व्यपारी वर्ग में खुशी का माहौल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार