नौ दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

भभुआ। स्थानीय बाजार में शुक्रवार को लाकडाउन का उल्लंघन कर रहे नौ फल व सब्जी दुकानदारों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई तथा बाद में जुर्माना वसूलने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दी। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि नए लॉकडाउन नियम का सब्जी और फल दुकानदार उल्लंघन कर रहे थे। वह नियमानुसार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दुकान को संचालित करना है। लेकिन वह सभी लोग की दोपहर 12 बजे दुकान खोले थे। जिन्हें गश्ती दल द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया। हालांकि भविष्य में दुकानदारों द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन नहीं करने का आश्वासन देने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान का संचालन कर रहे थे उनसे भी जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि नए लाकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। दोबारा पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिले में मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 1090 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार