वोट में कमी वाले बूथों पर चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

जहानाबाद : आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान वाले बूथों के मतदाताओं को विशेष रूप से जागरुक करने का निर्देश दिया गया। जीविका, आईसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कल्याण पदाधिकारी को अपने अधीन कर्मियों व विकास मित्रों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। लोकसभा के दौरान 50 फीसद से कम मतदान वाले बूथों पर सघन जागरुकता अभियान चलाने को कहा गया। इसके अतिरिक्त डोर-टू-डोर कैंपेन का माइक्रो प्लान बनाना सुनिश्चित करें ताकि जल्द से जल्द स्वीप अंतर्गत जागरुकता कार्य को आगे बढाया जा सके। इस मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी निकिता,डीपीआरओ मार्गण सिन्हा सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

आर्थिक मदद के साथ ग्राहकों की चिंता बैंक को यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार