नीतीश सरकार में बदली गांव की सूरत

अरवल : विधानसभा चुनाव के निकट आते ही विभिन्न पार्टियां स्वयं को सशक्त करने में लगी है। जनता के बीच पैठ बनाने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार टुटु ने रूपसागर बिगहा गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से राज्य में न्याय के साथ विकास की यात्रा शुरू हुई है। आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां विकास नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा की क्षेत्र के सुदूर गांव में जहां लालू राबड़ी के राज्य में सड़क पल गड्ढे थे । सड़के नहीं थी । वहां नीतीश कुमार ने सड़क बनाने का कार्य किया। बिजली के मामले में दूसरे राज्य पर आश्रित रहना पड़ता था। पहले नाम मात्र की बिजली रहती थी। आज बिजली गांव गांव घर-घर तक पहुंचाई गई। बिजली के उत्पादन में भी राज्य आज अपने पैरों पर खड़ा है। उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित करना असंभव था लेकिन नीतीश कुमार ने वह कर दिखाया। राजद ने विकास की जगह राज्य में हत्या,अपहरण, लूट में रिकॉर्ड स्थापित किया। बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम कानून ने राज्य को सबल किया है।

किसान हित में काम कर रही केंद्र सरकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार