बैठक में देशव्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय

समस्तीपुर। माकपा अंचल कमेटी रोसड़ा की बैठक शुक्रवार को ध्रुवकांत राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा घोषित देशव्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया। पार्टी के जिला पर्यवेक्षक महेश कुमार की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने उक्त आंदोलन के तहत जन समस्याओं को लेकर 26 अगस्त को रोसड़ा प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की। संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव मुकेश कुमार राय ने पार्टी के 17 सूत्री मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए, वैश्विक महामारी को ले वर्तमान परिस्थिति में प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 10 किलो अनाज तथा वैसे परिवार को 7500 रुपया प्रतिमाह आगामी छह माह तक देने, ग्रामीण रोजगार का दायरा बढ़ाने, अंतरप्रांतीय प्रवासी कामगार अधिनियम 1979 को समाप्त करने का प्रस्ताव वापस लेने, आवश्यक माल कानून को खत्म करने, दलितों एवं महिलाओं के खिलाफ हिसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई तथा बाढ़ का स्थाई निदान और इससे हुई क्षति का मुआवजा देना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहना बताया। मौके पर उमेश कुमार, रणवीर कुमार, आशीष महतो, प्रमिला देवी, लक्ष्मी दास, कमला देवी एवं ममता देवी आदि भी मौजूद थे।

डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरे उपभोक्ता, किया आवागमन बाधित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार