मुहर्रम को लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक

रजौली : अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति सदस्यों, बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच बैठक हुई। एसडीओ ने सर्वप्रथम लोगों को मुहर्रम की शुभकामनाओं के साथ स्वागत किया। बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश्वर शर्मा मौजूद थे। संवेदनशील स्थानों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी सदस्यों से एसडीओ एवं डीएसपी ने अपील की। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड एवं बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड की अपील से भी लोगों को अवगत कराया गया। सरकार के दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी गई। अकबरपुर, नरहट एवं रोह के संवेदनशील स्थलों को लेकर विशेष चर्चा की गई। अकबरपुर चौक, पचरुखी बजरंगबली मंदिर, पचरुखी तिवारी, चौधरी एवं मुस्लिम टोला, न्यूयॉर्क बिल्डिग, बड़ा इमामबाड़ा, मस्जिद, रजत, फरहा, मस्तानगंज, बसकंडा, नेमदारगंज,शेखपुरा,बड़ी पाली, डुमरी मंझला आदि स्थानों को अति संवेदनशील बताया गया है। एसडीओ व एसडीपीओ ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों का सहयोग मिलने पर कहीं कोई कठिनाई नहीं होगी। मौके पर पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह, मुखिया राम लखन प्रसाद, बक्फ बोर्ड कमेटी के सचिव अबू सालेह, मेसकौर प्रखंड प्रमुख प्रेमचंद कुमार, लोजपा नेता नीरज कुमार, गोविदपुर मुखिया अफरोजा खातून, नरहट के जदयू नेता मो. हामिद, गोविदपुर के जदयू नेता बालेश्वर यादव, समाजसेवी रविद्र कुमार, मो. कासिम, मो. आलम खान, रंजीत कुमार, ललन सिंह, गणेश यादव, मिथुन राम, मुखिया मलिकपुर उदय यादव आदि उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार