रेलवे का फैसला जमालपुर से चलेगी पार्सल ट्रेन, व्यपारी वर्ग में खुशी का माहौल

मुंगेर । जमालपुर से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू होने में अभी भी संशय की स्थिति है। इस बीच रेलवे ने साप्ताहिक पार्सल ट्रेन चलाकर व्यापारियों और उत्पादकों को बड़ी राहत दी है। अब जमालपुर से कोलकाता के बीच खाद्य पदार्थ, सब्जियां और रोजमर्रा की वस्तुओं को पार्सल ट्रेन से भेजना और मंगवाना आसान हो जाएगा। पार्सल ट्रेन के चलने से छोटे से बड़े व्यापारियों को बड़ी राहत होगी। पिछले दिन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ हुए वर्चुअल संवाद में भी पार्सल ट्रेन की मांग उठी थी। पार्सल ट्रेन का परिचालन हावड़ा से 22 अगस्त से 26 सितंबर के बीच हर शनिवार को होगी। वहीं, जमालपुर से यह ट्रेन 23 अगस्त से 27 सितंबर तक हर रविवार को चलेगी। इसके चलने से भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड से सटे व्यापारियों को सहूलियत होगी। दरअसल, लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद भी खाद्य पदार्थों को ले जाने के लिए मालगाडिय़ों का परिचालन हो रहा है, लेकिन इससे हर स्टेशन पर सामान की अनलोडिग संभव नहीं है। इसलिए पार्सल ट्रेन से संबंधित जिलों में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति कराने का रेलवे ने निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि पार्सल ट्रेनों में खाद्य-पदार्थो की बुकिग पार्सल कार्यालय से होगी। मुंगेर जमालपुर बड़ा व्यापारिक वर्ग है। इसके चलने से व्यापारियों को सामान के आदान-प्रदान में काफी राहत होगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार