अगस्त में औसत से कम बारिश होने से किसान चितित

भभुआ। अगस्त का दूसरा पखवाड़ा चल रहा है। जिले में धान की फसल भी खेतों में लहलहा रही है। लेकिन बारिश कम होने से धान की फसल प्रभावित हो रही है। इससे किसानों में चिता दिख रही है। अगस्त में शुक्रवार तक औसत से काफी कम बारिश हुई है। इसके चलते किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। किसान मोटर मशीन लगा कर धान की फसल की सिचाई कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह में अब तक 275.90 एमएम बारिश होनी चाहिए। लेकिन बारिश सिर्फ 96.97 एमएम हुई है। यानी सामान्य से 178.93 एमएम कम बारिश हुई है। जो काफी कम है। वहीं इन दिनों मौसम में भी काफी बदलाव हो रहा है। कभी धूप तो कभी आसमान में बादल से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। बीते माह जून व जुलाई माह में अच्छी बारिश होने से मौसम में काफी नमी रही। इसके चलते लोगों को भी कोई परेशानी नहीं हुई और किसान भी काफी राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन अगस्त माह में कम बारिश होने से किसानों की चिता बढ़ गई है। किसानों ने कहा कि यदि इसी तरह कम बारिश हुई तो अक्टूबर माह में पानी के लिए परेशानी काफी अधिक होगी।

जिले में मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 1090 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार