आर्थिक मदद के साथ ग्राहकों की चिंता बैंक को

जहानाबाद : आर्थिक विकास में मदद के साथ ही अब बैंक ग्राहकों के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग दिख रही है। इस महामारी में बैंक अधिकारी व कर्मी अपने जीवन की परवाह किए वगैर गांवों में जागरुकता तो चला ही रही है कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क एवं सैनिटाईजर का वितरण भी किया जा रहा है। अग्रणी बैंक प्रबंधक आरएन शर्मा ने जिलाधिकारी नवीन कुमार को एक हजार मास्क तथा दो सौ सैनिटाईजर सौंपा। एलडीएम ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संपूर्ण भारत के सभी जिले में कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क व सैनिटाईजर का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक महामारी का रूप ले रखा है। आम आवाम को इससे डरने की जरूरत नहीं है। मास्क एवं शारीरिक दूरी ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि घर से वगैर मास्क के बाहर नहीं निकलना चाहिए। बैंक कर्मियों को ग्राहकों के प्रति संवेदनशील होकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली राशि जो बैंकों के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच रही है, शीघ्रता से भुगतान करने की प्रक्रिया की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार