सेवा शर्त की प्रतियां जलाकर नियोजित शिक्षकों ने जताया विरोध

बेगूसराय : प्रखंड सांसधन केंद्रों पर नियोजित शिक्षकों ने राज्य सरकार की नई सेवा शर्त नियमावली की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सेवा शर्त शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार को शिक्षक संघ की ओर से कई सुझाव दिए गए थे, परंतु सरकार ने अपनी मनमानी कर उनके सुझावों को नजरअंदाज किया। नावकोठी : बीआरसी भवन के सामने सेवा शर्त की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विगत पांच वर्षों से लॉलीपाप दिखाकर ठग रही है। प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि नियोजित शब्द हटाकर, 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा शिक्षकों के साथ धोखा है।मौके पर साकेत कुमार, अभय चौधरी, किसलय कुमार, अभिनव कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह आदि मौजूद थे। भगवानपुर : प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश महतो एवं सचिव अमित कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि सेवा शर्त और वेतन वृद्धि का फैसला कैबिनेट से पारित कराकर मुख्यमंत्री ने सूबे के लाखों शिक्षकों के साथ धोखा किया है। तीन माह में सेवा शर्त बनाने के लिए अगस्त 2015 में कमिटी बनी थी। परंतु, सरकार ने कमिटी के पांच साल बीत जाने के बावजूद जानबूझकर शिक्षकों के हित में बेहतर सेवा शर्त नहीं बनाई। संघ के वरीय उपाध्यक्ष गणेश राम तथा जिला सचिव संजय कुमार हिटलर ने कहा कि सरकार शिक्षक और समाज के आंखों में धूल झोंक रही है।


चेरिया बरियारपुर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. मोहन कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी सेवाशर्त की प्रति जलाकर विरोध जताया। इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षकों की पुरानी सेवाशर्त को लागू करने की मांग की। मौके पर कृष्ण मोहन भारती, शंभू सहनी, लक्ष्मण शर्मा, रंजन कुमार, संजीव कुमार, मो. सिकंदर, मो. इफ्तेखार आलम, पंकज मिश्र, इंद्रमणि कुमार, जयजयराम तांती, अजीत भारती आदि मौजूद थे। बरौनी : तेघड़ा इकाई के अध्यक्ष चंदन कुमार एवं कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा 2015 में ही तीन महीने के अंदर सेवाशर्त लागू करने की घोषणा की गई थी। इस संबंध में शिक्षक संगठनों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिया था। परंतु, उनके सुझावों को दरकिनार कर सरकार शिक्षकों को अपमानित कर रही है। मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार, संयुक्त सचिव मो. इरफान, रंजीत कुंवर, श्याम सुंदर साह, मुकेश कुमार, रुपेश कुमार, रंजन कुंजर, अंकुर रंजन, श्याम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो.तौसीफ, सतीश कुमार, सरवर आजाद, गणेश शर्मा आदि मौजूद थे। साहेबपुर कमाल : राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रखंड अध्यक्ष शहजाद अहमद अच्छू के नेतृत्व में बिहार सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेवा शर्त की प्रतियां जलाई। मौके पर विजय किशोर, रामप्रवेश कुमार, कृष्ण मुरारी, हिमांशु कुमार, प्रिय रंजन, मोहीबुर रहमान, रंजीत कुमार, हरिओम आदि मौजूद थे।
बखरी : शिक्षक नेता दिलीप कुमार ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के साथ छलावा किया है। सरकार का फैसला शिक्षकों को गुमराह करने वाला है। मौके पर मो. साबिर, मो. फैयाज अहमद, अफसर सुलेमान, संजय सुमन, संजीव कुमार सिंह, शोभा कुमारी, राजीव कुमार, अखिलेश कुमार, संजय कुमार, हरदेव राय, कौशल कुमार, बलराम राय आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार