पीयू में ऑनलाइन आवेदन में परेशानी

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए हो रहे ऑनलाइन आवेदन में आ रही परेशानी से छात्र जदयू ने विवि प्रशासन को अवगत कराया है। छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने इस संबंध में पीयू के नामांकन समिति के सचिव सह छात्र कल्याण अध्यक्ष पवन कुमार झा को आवेदन सौंपकर इसमें तत्काल सुधार एवं आवेदन के लिए तिथि बढ़ाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक पोर्टल को दुरुस्त नहीं कर पाई है। जिस कारण ऑनलाइन आवेदन करने में छात्रों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी पोर्टल लिक का सुचारू रूप से काम नहीं करना, आवेदन करने में माइग्रेशन की समस्या, पेमेंट का फंस जाना, पोर्टल पर कुछ विषयों का नहीं होना, एडिट की समस्या, आवेदन करने के बाद पेमेंट के प्रोसेस की समस्या, इंटर में तृतीय श्रेणी से पास छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित होने की समस्या आदि से रूबरू होना पड़ रहा है।

दोषी पर कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें
उन्होंने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने एवं ऑनलाइन आवेदन करने में आ रही समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस मौके पर पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिटू कुमार मेहता, जिला महासचिव अंकित झा आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार