सीवान में डॉक्टर के घर में लगी आग, बाल-बाल बची डॉक्टर समेत परिवार के सदस्यों की जान

सीवान जिले के हरनपुरा में एमएचनगर थाने के समीप डॉ. पंकज कुमार के मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे के करीब लगी थी, जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। 

अचानक आग की तेज लपटे देख घर के लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास के जुटे लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, मगर आग भयावह होती चली गई। इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान होने का दावा किया जा रहा है। 
नियंत्रण होता नहीं देख स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया। इस दौरान घर में बगल में स्थित थाने की पुलिस भी पहुंच गई और फायर बिग्रेड को सूचना दी। दो घंटे बाद छह अग्निशमन वाहन पहुंचे। जिसमें सीवान, आंदर, दरौली, सिसवन, पचरुखी व महराजगंज से अग्निशमन वाहन थे। आग बुझाने के क्रम में 3 अग्निशमन वाहन खराब हो गए। 
सुबह 8 बजे तीन अग्निशमन वाहनों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। मकान के नीचे पेंट और हार्डवेयर की दुकानों को भी नुकसान पहुँचा है।    

अन्य समाचार