पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग होगी प्राथमिकता : एसपी

जहानाबाद : जहानाबाद के बारे में लोगों की भावना चाहे जो भी हो जिले में पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता होगी। अपराध नियंत्रण के लिए जनता का सहयोग अपेक्षित होगा। नए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने योगदान के बाद उक्त बातें कही।

अपराधी और सामान्य नागरिक के चेहरे में कोई फर्क नहीं होता। समाज के बीच ही रहकर समाज विरोधी कार्य में लिप्त होता है।
पदभार ग्रहण करने के बाद बातचीत में कहा कि पुलिस भी समाज का ही हिस्सा है। जनता का सहयोग लेकर अपराध पर नियंत्रण और लंबित मामले का त्वरित निपटारे को प्राथमिकता दिया जाएगा। जिले की शांति-व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी रहेगी। किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। यदि किसी थाने में किसी व्यक्ति की शिकायत दर्ज नहीं की जाती है तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। उनकी सूचना पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास किसी प्रकार की आसूचना हो तो उनके मोबाइल नंबर पर तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इससे पूर्व योगदान देने के बाद जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार