कम हुई कोरोना की रफ्तार, मिले 25 पॉजिटिव मरीज

आरा। भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब पहले से काफी कम हो गई है। शुक्रवार को मात्र 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली है। अगस्त माह में प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की यह न्यूनतम संख्या है। इससे पहले विगत 08 अगस्त को पॉजिटिव मरीजों की सर्वाधिक संख्या 119 तक पहुंच गई थी। जबकि 17 अगस्त को इस माह की न्यूनतम संख्या 38 पाई गई थी। कितु शुक्रवार को यह संख्या 38 से भी कम 25 तक पहुंच गई। कोरोना संक्रमण की कम हो रही रफ्तार से इस अभियान में लगे प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों समेत समस्त भोजपुर वासियों के बीच कोरोना संक्रमण का आतंक और तनाव कम होने से लोग बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। इधर शुक्रवार को जिले के विभिन्न सैंपल संग्रह केंद्रों पर भी रैपिड एंटीजन किट से युद्ध स्तर पर जांच जारी थी, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक मिलने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को जिले में 61, बुधवार को 58, मंगलवार को 66, सोमवार को 38 तथा रविवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। आपको बताते चलें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3083 हो गई है, जिसमें 2558 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 26 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 504 एक्टिव संक्रमितों में से 25 नए संक्रमितों को छोड़कर शेष सभी संक्रमितों में से अधिकांश होम आइसोलेशन में है। वहीं कइयों का इलाज पटना एवं भोजपुर के विभिन्न आइसोलशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में चल रहा है। शुक्रवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए नए 25 संक्रमितों के अलावा विभिन्न सैंपल संग्रह केंद्रों पर पाए गए पॉजिटिव मरीजों में गंभीर नए कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि ए सिम्टमेटिक लक्षण वाले मरीजों को होम आाइसोलेशन में भेजा जा रहा है।

पानी में डूबने से किशोर की मौत यह भी पढ़ें
---------------
कोरोना मीटर : - ताजा मामले (शुक्रवार)- 25 - एक दिन के पहले के नए मामले- 61 - वर्तमान में संक्रमित- 504 - बचाए गए संक्रमित- 2558 - कुल संक्रमित - 3083 -----------------
अगस्त माह में नए संक्रमित मरीजों की संख्या तिथि नए संक्रमित
सौतेली मां की हत्या में दो सगे भाई गिरफ्तार यह भी पढ़ें
01 अगस्त 50
02 अगस्त 50
03 अगस्त 84
04 अगस्त 63
05 अगस्त 90
06 अगस्त 90
07 अगस्त 75
08 अगस्त 119
09 अगस्त 109
10 अगस्त 83
11 अगस्त 78
12 अगस्त 95
13 अगस्त 72
14 अगस्त 81
15 अगस्त 70
16 अगस्त 52
17 अगस्त 38
18 अगस्त 66
19 अगस्त 58
20 अगस्त 61
21 अगस्त 25
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार