एमएलसी ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास

बखरी (बेगूसराय) : बखरी प्रखंड की ग्राम पंचायत सलौना से बखरी अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली सड़क में विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा सड़क की चौड़ीकरण एवं पीसीसी ढलाई योजना का शिलान्यास किया गया। उक्त सड़क सात लाख रुपये की लागत से बनेगी। सड़क का मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही इसका निर्माण कर शुरू कर दिया जाएगा। सड़क के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मांग की थी।

एमएलसी ने कहा कि यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि जब बखरी बाजार की सड़क जाम रहता है तब यह सड़क बाइपास का काम करता है। इसके बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को अनुमंडल मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय तथा बाजार आने जाने में काफी सहूलियत होगी एवं जाम से निजात मिलेगी। विधान पार्षद ने कहा कि बखरी बेगूसराय की सांस्कृतिक पहचान है।
विकास के दम पर लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव : विनय सिंह यह भी पढ़ें
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज महतो, राम शंकर पासवान, सलौना की मुखिया नजमा खातून, पूर्व मुखिया बांक सुरेंद्र पासवान, नगर पार्षद नीरज नवीन, सिधेश आर्य, बेबी केसरी, रातगांव की मुखिया सुमन कुमारी, पूर्व मुखिया घनश्याम राय, भाजपा नेता साहिब सिंह, अंकित सिंह, गौतम राठौर, प्रियांशु रघुवंशी आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार