ऑनलाइन पेटिग प्रतियोगिता में किरण कुमारी प्रथम



जासं, छपरा : कोरोना काल में स्कूली बच्चों में रचनात्मक क्षमता विकसित करने और उन्हें परखने के लिए ऑनलाइन पेटिग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। गंदगी मुक्त मेरा गांव, विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। पेंटिग प्रतियोगिता में किरण कुमारी एवं निबंध प्रतियोगिता में सुगंध्या कुमारी प्रथम हुईं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सम्रग शिक्षा अभियान) राजन गिरि ने बताया कि पिछले दिनों प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें कनीय वर्ग (छह सेआठ) में पेटिग एवं वरीय वर्ग (नौ-12 वर्ग) के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इनसेट :
गोलीकांड में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत यह भी पढ़ें
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है:
कनीय वर्ग: पेटिग :
प्रथम - किरण कुमारी, मध्य विद्यालय झखरा, अमनौर
द्वितीय - मयंक कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटसा अमनौर
तृतीय -रूपम कुमारी - उत्क्रमित उच्च विद्यालय, औदलपट्टी मढ़ौरा वरीय वर्ग: निबंध
प्रथम -सुगन्ध्या कुमारी, राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, छपरा
द्वितीय -मंजुल कुमारी, रामकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, रिविलगंज
दुकान खोलने के समय में डीएम ने किया मामूली फेरबदल यह भी पढ़ें
तृतीय - प्रीति कुमारी, राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, छपरा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार