जेपीयू में हो सकती है ओएमआर शीट पर परीक्षा



जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष (2019-21), स्नातकोत्तर एवं स्नातक द्वितीय खंड (सत्र-2017-20) की परीक्षा सितंबर महीने में हो सकती है। इस पर राजभवन के पांच कुलपतियों की कमेटी ने अपनी सहमति दे दी है। लेकिन कोविड -19 को देखते हुए उसमें फेरबदल करने का अधिकार भी संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया है। वे अपने स्तर से परीक्षा के पैटर्न एवं तिथि में बदलाव कर सकते है। राजभवन के द्वारा गठित कमेटी के सदस्य एवं जेपी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि बैठक में सितंबर में यूजीसी के गाइड लाइन के तहत परीक्षा लेने पर निर्णय लिया गया है। जिसमें ऑनलाइन, मल्टीपल च्वायस (एमसीक्यू) एवं छोटे प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराने पर विचार हुआ है। लेकिन जेपी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराना संभव नही है। इसलिए जेपीयू में एसमसीक्यू या छोटे प्रश्नों के आधार पर ऑफलाइन परीक्षा लेने पर विचार किया जाएगा। उसके साथ ही दो घंटे का परीक्षा करके एक दिन में तीन पालियों में परीक्षाएं लेने पर विचार हुआ है। राजभवन के द्वारा गठित कमेटी में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएन प्रसाद, पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुलाब चंद्र जायसवाल, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद एवं जेपीयू के प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय सदस्य है।


इनसेट :
राजभवन की कमेटी ने विवि को क्या दिया है सुझाव :
ऑनलाइन पेटिग प्रतियोगिता में किरण कुमारी प्रथम यह भी पढ़ें
-ओएआर शीट पर कराई लंबित परीक्षाएं
-छोटी परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाए
- परीक्षा में शारीरिक दूरी का पालन हो, मास्क पहना होगा अनिवार्य
-तीन घंटे बदले दो घंटे की परीक्षा ली जाए
-एक दिन में तीन पालियों में ली जाए परीक्षाएं
-छोटे प्रश्नों के आधार पर परीक्षा ली जाएं वर्जन :
'जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पार्ट टू, बीएड व पीजी की लंबित परीक्षा एवं पार्ट वन में नामांकन सितंबर महीने में कराने पर विचार किया जा रहा है। जिस पर जल्द बैठक करके निर्णय लिया जाएगा।'
प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय,
कुलपति
जयप्रकाश विश्वविद्यालय
छपरा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार