आरजे कॉलेज में दूसरे दिन भी छात्रों का हंगामा

आरजे कॉलेज में दूसरे दिन भी छात्रों का हंगामा

डीईओ ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
 इंटर परीक्षा फॉर्म भरने में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने के खिलाफ आरएसए के कार्यकर्ताओं ने राम जयपाल महाविद्यालय  में दूसरे दिन भी आंदोलन चलाया। शुक्रवार के आंदोलन के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने मात्र 100 रुपये कम करके 1350 रुपया लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया ।और जो अत्याधिक पहले ली जा चुकी है उसको चेक के माध्यम से वापस करने की बात स्वीकार ली।हालांकि आर एस ए संगठन के नेताओं ने इस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शुल्क निर्धारित है वही राशि छात्र छात्राओं से ली जाए। महाविद्यालय कैंपस में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रिंसिपल चेंबर का घेराव किया। उसके बाद जिला प्रशासन के पदाधिकारी कॉलेज पहुंचकर वार्ता कराने का प्रयास किया गया। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन अन्य कॉलेजो का तर्क देकर अडिग है।आंदोलनकारी कार्यकर्ता डीईओ के पास पहुंचकर कंप्लेन किया। आंदोलन के नेतृत्व कर रहे आर एस ए के नेता सह राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न महाविद्यालयों के रसीद के साथ कंप्लेन एक सप्ताह पूर्व किए गए थे , की निर्धारित शुल्क आपके द्वारा निर्धारण करने के बावजूद भी अधिक पैसा वसूला जा रहा है। उसके बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने करवाई नहीं की । छात्रों को लूटा जा रहा है और पदाधिकारी भी मूक दर्शक बने है। सारण प्रमंडल के गरीब छात्र छात्राओं को आर्थिक शोषण हो रहा है। जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। डीईओ ने कहा कि  तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सोमवार से निर्धारित शुल्क पर ही रसीद कटेगा। तब जाकर आंदोलनकारी शांत हुए ।इस अवसर पर संगठन के सह संयोजक विकास सिंह सेंगर,राणा कुमार, सुमित कुमार , अमन अली, रोहित कुमार, शैलेश कुमार, सचिन कुमार,मंटू कुमार, शशि कुमार यादव, मनीष कुमार व अन्य थे।

अन्य समाचार