मांझी इंटर कॉलेज में छात्रों का हंगामा, सड़क जाम

मांझी इंटर कॉलेज में छात्रों का हंगामा, सड़क जाम

आक्रोशित छात्रों ने बेंच तोड़कर किया आग के हवाले
पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराने का किया प्रयास
मांझी। एक संवाददाता
मांझी इंटर कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने शनिवार को इंटर का परीक्षा फार्म भरने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया तथा लगभग डेढ़ घण्टे तक मांझी-एकमा मार्ग पर बांस-बल्ला व बेंच आदि रखकर आवागमन ठप कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर किसी तरह आवागमन बहाल कराया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित छात्रों ने बेंच आदि तोड़कर अपने गुस्से का इजहार किया। बाद में मांझी पुलिस ने प्राचार्य सत्यप्रकाश प्रसाद से बातचीत कर मामले का समाधान करने की कोशिश की। प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि फॉर्म भरने हेतु कम्यूटर के प्रयोग में लाया जाने वाला पासवर्ड पूर्व प्राचार्य ने छिपा लिया है जिसके चलते लगभग सात सौ छात्रों का फार्म अधर में लटक गया है। छात्रों के जबरदस्त दबाव के बाद पुलिस पूर्व प्राचार्य रघुनाथ ओझा के डुमरी स्थित आवास पर पहुंचकर पासवर्ड देने की बात कही। इसपर उन्होंने पासवर्ड देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ वहां पहुंचे छात्रों ने हो हल्ला किया। हालांकि पुलिस के समझाए बुझाए जाने पर शांत हो गए। पूर्व प्राचार्य ने पुलिस से कहा कि कॉलेज पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा लिया है अत: वे खुद छात्रों का फार्म भरने की कारवाई करेंगे। बाद में छात्रों ने मांझी थाना पर पहुंचकर वहाँ मौजूद सदर एसडीपीओ अभिलाषा शर्मा तथा सदर एसडीपीओ अजय कुमार से फरियाद की। प्राचार्य सत्य प्रकाश प्रसाद ने भी पदाधिकारी द्वय से पासवर्ड वापस दिलाने की मांग की। इस पर पदाधिकारियों ने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों से बात कर मामले का तत्काल हल निकाले जाने का आश्वासन दिया। बता दें कि लगभग आठ माह से कॉलेज में जारी विवाद के मद्देनजर आरडीडीइ ने सत्यप्रकाश प्रसाद को वरीय शिक्षक मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी व स्थानीय प्रबंध समिति को उचित कारवाई करने की अनुशंसा की है।

अन्य समाचार