कोपा में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन चौकस

कोपा में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन चौकस

जलालपुर। एक प्रतिनिधि
कोपा में एक गुट द्वारा जुलूस निकाले जाने के वीडियो वायरल किए जाने के बाद प्रशासन चौकस है। कोपा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार कोपा थाने में शांति समिति की बैठक की गई। कोरोना काल में जुलूस पर प्रतिबंध होने के बाद एक समुदाय द्वारा रात में जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद दोनों गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया। इसे लेकर पुलिस प्रशासन के लोग रात भर चौकस रहे। पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता के साथ लेते हुए तुरंत आवश्यक पहल की जिसके कारण स्थिति नियंत्रित हुई। शनिवार को कोपा थाने पर एसडीओ अभिलाषा शर्मा व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में कोपा थाने पर बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और सूचना मिलते ही इस पर कार्रवाई की जाए। बैठक में दोनों पक्ष के बुद्धिजीवियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक में सीओ मो. इकबाल अनवर, थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी के अलावा दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार