अपराधियों की पांच साल की कुंडली खंगाल रहीं सारण की नयी पुलिस कप्तान

अपराधियों की पांच साल की कुंडली खंगाल रहीं सारण की नयी पुलिस कप्तान

जिले के सभी थानेदारों से मांगी अपराधियों की सूची
विधि व्यवस्था व मोहर्रम को लेकर थानेदारों के साथ पहली मीटिंग
हमारे संवाददाता
छपरा। लूट, रंगदारी, हत्या, अपहरण, बैंक डकैती व अन्य संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों के पांच साल की कुंडली सारण की तेज तर्रार और ईमानदार छवि के रूप में अपनी पहचान कायम रखने वाली पुलिस एसपी धूरत सायली सांवलाराम खंगालने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानेदारों से इसकी सूची मांगी गई है। सूची मिलते ही अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में बेहतर ढंग से विधि व्यवस्था का संचालन करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जो थानेदार अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से नहीं करेंगे वह पुलिस लाइन जाने के लिए तैयार रहें । मोहर्रम को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने -अपने थाने में शांति समिति की बैठक रविवार से शुरू कर देनी है। शांति समिति की बैठक में उस क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति के अलावा मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता को बुलाना है। एसपी ने बताया कि पूर्व में किसी भी तरह का दंगा फसाद करने वाले जो भी उपद्रवी तत्व हैं जिनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है । वैसे लोगों को भी चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अगर किसी तरह का हरकत करते हैं तो उन्हें जेल भेजा जा सके। जिले के थानेदारों के साथ पहली बार मीटिंग बुलाकर मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का भी निर्देश दिया गया। मीटिंग में आए थानेदारों से एसपी ने फीडबैक लिया । उन्होंने बताया कि थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि शराब के कारोबार में संलिप्त धंधे वालों की सूची तैयार कर उन्हें सौंपी जाए। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने जिले के सभी थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सभी डीएसपी को निर्देश दिया कि अभी से ही चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुट जाएं । एसपी ने बताया कि थाने पर पहुंचने वाले पीड़ित लोगों के साथ अच्छा बर्ताव होना चाहिए । चाहे थानेदार हो या थाने का मुंशी, फरियाद लेकर आने वाले के साथ बेहतर व्यवहार करें। अगर कोई भी पीड़ित उनसे शिकायत करती है या करता है तो वह पहले इसकी जांच कराएंगे। फिर वैसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिनका व्यवहार या आचरण ठीक-ठाक नहीं है। पहली मीटिंग में सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी रहमत अली, मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सोनपुर डीएससी अतनु दत्ता व सभी इंस्पेक्टर मीटिंग में शामिल थे।

अन्य समाचार