सोनपुर में होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव की मौत

सोनपुर। होम आइसोलेशन में रहे सोनपुर के बैजलपुर केशो नयाटोला में एक व्यक्ति की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गयी। मृतक बोरिग तथा चापाकल का काम करता था। वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में था। करीब 60 वर्षीय शैलेश प्रसाद दास बैजलपुर केशो नयाटोला के स्व. राम पुकार दास क पुत्र था। इसकी पुष्टि अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरिशंकर चौधरी ने की है। सोनपुर में कोरोना संक्रमण से यह सातवीं मौत है। शैलेश की मौत के बाद घर मे चीख-पुकार मच गई।  इस घटना कि सूचना सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल को दी गई। तत्पश्चात डॉ. चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम उसके घर पर पहुंच गई। मेडिकल टीम ने अपनी देखरेख में प्लास्टिक बैग में शव को पैक कराया। इसके बाद एंबुलेंस से शव को पहलेजा घाट स्थित विद्युत शवदाहगृह ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया।

जिले में 2187 लोगों की जांच में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शैलेश दास पहले से ही बीपी तथा हृदय रोग से ग्रसित था। इसी बीच उसकी कोविड-19 की जांच भी कराई गई थी। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था। इस घटना पर स्थानीय विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सरकार के इस मद में स्वीकृत राशि उसके परिजनों को तत्काल देने की मांग की है। इसी बीच कल्याणपुर के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राय में बताया कि उक्त मोहल्ले में कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बावजूद इसके प्रशासन विश्वकर्मा चौक से भगवती स्थान तक के एरिया को सील नहीं कर रहा है। राजकुमार राय ने उक्त पूरे टोला को सेनिटाइज करने की मांग की है। मालूम हो कि इसके पहले ही सोनपुर में एक महिला समेत आधे दर्जन लोग की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है, यह सातवीं घटना है। कोरोना संक्रमण से मौत का सबसे दुखद पक्ष यह है कि पड़ोसियों की बात दीगर अपने लोग भी शव के समीप जाने से कतराते हैं। पीपी कीट पहन कर मेडिकल टीम ही कोरोना से मृत ब्यक्ति के अंतिम संस्कार में अग्रणी भूमिका निभाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार