नए गाइडलाइन के अनुसार चुनाव कराने की तैयारी में जुटा आयोग

बिहारशरीफ। बिहार विधान सभा का होने वाला चुनाव कोरोना काल का पहला चुनाव है। ऐसे में गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य विभाग मतदाता तथा चुनाव कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति चितित है। गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य विभाग ने नया गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें मशीनों के डिइन्फेक्शन, सेनेटाइजेशन, फिजीकल डिस्टेंश, मॉस्क तथा ग्लब्स के प्रयोग पर जोर दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन का बटन दबाने के लिए मतदाताओं को ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे जो डिस्पोजेबल होगा। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग भी की जाएगी। साथ ही हर मतदान केन्द्र पर सेनेटाइजर, साबुन तथा हाथ धोने का पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं मतदान कक्ष बड़ा और हवादार होने की भी बात कही गई है ताकि शारीरिक दूरी का संपूर्ण ख्याल रखा जा सके।

90 प्रतिशत राशन वितरण नहीं करने वाले डीलरों को देना होगा जवाब यह भी पढ़ें
वहीं जारी गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव के लिए जहां ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा। वहीं आवेदन का ऑनलाइन अफेडेविट तथा राशि भी ऑनलाइन जमा करने का निर्देश दिया गया है। नामांकन के वक्त दो लोगों को साथ लाने की इजाजत दी गई है। वहीं गाड़ियों पर पाबंदी होगी। चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपेन में अधिकतम पांच लोगों की इजाजत होगी। वहीं रोड-शो रोड शो के दौरान एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों  की टुकड़ियां बनाने का निर्देश दिया गया है। वाहनों के काफिले के दो सेटों के बीच आधा घंटे का अंतराल होना चाहिए। इसके साथ ही, चुनाव आयोग ने कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव के दौरान कुछ खास  सावधानियां बरतने को कहा है। गाइडलाइन में कहा गया है कि फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लब्स फेशियल, पीपी किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग के नियमों के पालन में कोई कोतही नहीं बरती जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार