अब वाणिज्यिक व निजी प्रतिष्ठान दस से छह बजे तक खुले रहेंगे

लखीसराय । जिला प्रशासन ने शनिवार की शाम लॉकडाउन को लेकर बाजार खुलने के समय में एक बार फिर से परिर्वतन किया है। हालांकि नया आदेश में सिर्फ वाणिज्यिक व निजी प्रतिष्ठान खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। अन्य आदेश पूर्ववत रखा गया है। शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के ओएसडी ब्रजेश विकल ने जानकारी दी कि अब वाणिज्यिक व निजी प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे से शाम चार के बदले सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे। शॉपिग मॉल पूर्व की तरह की बंद रहेंगे। रेस्टूरेंट, ढाबा, भोजनालय से सिर्फ होम डिलिवरी की जा सकेगी। प्रत्येक रविवार को आवश्यक वस्तुओं से संबंधित प्रतिष्ठान को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेगी। ब्रजेश विकल ने जानकारी दी है कि जिला अंतर्गत जन वितरण प्रणाली की दुकान, फल, सब्जियां, मांस, मछली, पशु चारा, कृषि उत्पादन, कीटनाशक-उर्वरक व खेत पटवन सामग्री की दुकानें, निर्माण सामग्री की दुकानें, किराना एवं खाद्य सामग्री की दुकानें पूर्व की तरह सुबह छह बजे से 10 बजे दिन तक ही खुलेगी। सुधा मिल्क पार्लर प्रत्येक दिन सुबह छह बजे से दस बजे दिन तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक खुलेगी। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि जो दुकानदार कोरोना जांच करा लिए हैं ,वे अपनी जांच रिपोर्ट अपनी दुकान के आगे चिपका दें। जिन दुकानदारों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे अपनी दुकान नहीं खोल सकेंगे।

अमरपुर में रास्ते की जमीन पर अलग-अलग दावे को ले तनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार