राजद पॉलिटिकल यूनिवर्सिटी: सुनील

राजद पॉलिटिकल यूनिवर्सिटी: सुनील

लाश के ऊपर चुनाव की छटपटाहट
चंद्रिका के जेडीयू में जाने पर सुनील ने कसा तंज
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
राजद के एमएलसी सह बिस्कोमान के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने चन्द्रिका राय के जेडीयू में जाने पर तंज कसा है। सुनील ने कहा कि राजद के पॉलिटिकल यूनिवर्सिटी में लोग आकर शिक्षा लेते हंै और दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं। जदयू के 80 फीसदी मंत्री भी राजद से ही गुजरे हुए लोग हैं। सीएम भी आखिर पहले किसके साथ थे। चुनाव करीब आने पर एक दो इधर -उधर जाएंगे। जिन लोगों को पार्टी से निकाला गया है वे लोग पहले से ही जदयू के लिए काम करते थे। यह पता था तभी उनलोगों को निष्कासित किया गया। चुनाव का समय है जितने लोग उधर जा रहे हंै, उससे मजबूत लोग इधर आ रहे है। मंत्रिमंडल में रहने वाले श्याम रजक अपने पुराने घर राजद में आये हैं। सिर्फ टिकट देने की घोषणा कर दी जाए तो जदयू आज ही आधा खाली हो जाएगा। आधा से ज्यादा मंत्री राजद में आ जायेंगे। सबलोग जानते हंै कि नीतीश कुमार का जनाधार किस तरह से खिसक चुका है। राजद का मैनेजमेंट कहीं कमजोर नहीं पड़ रहा है। ये गांठ बांधने वाली बात है कि जिसके हाथ में लालटेन यानी राजद का सिम्बल होगा उसके साथ ही यादव,मुस्लिम व दलित,पिछड़ी जाति व सवर्ण गरीब तबके के लोग साथ रहेंगे। परसा विस क्षेत्र से आने वाले चंद्रिका राय को वहां के राजद उम्मीदवार की तुलना में जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा। 15 अगस्त के भाषण के दौरान सीएम की छोटी छोटी बातों पर प्रतिक्रिया में बौखलाहट देखकर नहीं लग रहा था कि सीएम का भाषण है। वर्षों से मांग को लेकर आवाज उठाने वाले नियोजित शिक्षकों को लाठी से पिटवाया गया है। जब नीतीश जी की बौखलाहट है कि लाश के ऊपर हम चुनाव करवा के ही दम लेंगे तब अगले साल वे भी 15 फीसदी वेतन वृद्धि की घोषणा कर शिक्षकों को भरमाया गया। उनको पता है कि अगले साल सरकार उनकी बनेगी नहीं तो वेतन वृद्धि की घोषणा का कोई मतलब नहीं रह जायेगा।

अन्य समाचार