मांगों को ले काली पट्टी लगाकर विरोध कर रहे आयुष चिकित्सक

आरा। सरकार द्वारा घोषित मानदेय भुगतान के सवाल पर आयुष चिकित्सक शनिवार को पांचवें दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रखा। स्थानीय सदर प्रखंड कार्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. पीके रमण ने बताया कि विगत मंगलवार से सभी आयुष चिकित्सक अपनी मांग को पूरा कराने के लिए काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी 25 अगस्त तक विरोध जारी रखेंगे। सरकार अपना वायदा पूरा करे अन्यथा हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे। केन्द्र पर शामिल अन्य आयुष चिकित्सकों डॉ. मोनाजिर हसन, डॉ. एस. त्यागी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. संजय और डॉ. दिनकर पाण्डेय ने बताया कि सरकारी संकल्प के अनुसार फरवरी-19 से एलोपैथिक चिकित्सकों के समान 65 हजार रुपये देने की बात की गई थी लेकिन आयुष चिकित्सकों को निर्धारित मानदेय 44 हजार रुपया भी भूगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी आयुष चिकित्सक रातों दिन कार्यरत है। कोरोना महामारी में आइसोलेशन केन्द्र सह चिकित्सा केन्द्र के अलावा जांच केन्द्रों में नियमित कर्तव्य का निवर्हन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं कर रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार