एसडीएम व एसडीपीओ ने की शांति समिति की बैठक

संसू, मांझी : मांझी थाना क्षेत्र के सुघर छपरा तथा गुर्दाहां खुर्द गांव के युवकों के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना से उत्पन्न तनाव को देखते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सुघर छपरा, गुर्दाहां खुर्द तथा हरनारायण छपरा के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।

बैठक में सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा तथा एसडीपीओ अजय कुमार ने दोनों पक्ष के अभिभावकों से अपने घर परिवार के लड़कों को नियंत्रण में रखने की अपील की। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पदाधिकारी द्वय ने तीनों गांवों के बुद्धिजीवियों की तीन अलग अलग समितियों का गठन किया । जिनका काम युवकों को नियंत्रित रखना तथा विवाद के बेकाबू होने की स्थिति में प्रशासन का सहयोग करना होगा। बैठक में शामिल लोगों को उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर निर्दोष को आरोप मुक्त किया जाएगा। बैठक में सीओ दिलीप कुमार थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के अलावा उमाशंकर ओझा पंकज सिंह विनय यादव कृष्णा सिंह पहलवान हसनुद्दीन खान मनोज प्रसाद सरपंच, रामायण दास तथा उद्धव यादव आदि शामिल थे।
प्रखंड कार्यालय पर धरना मामले में विधायक सहित 13 नामजद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार