जिले में 2187 लोगों की जांच में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव

हाजीपुर। वैशाली जिले में शनिवार को एंटीजन किट से 2187 लोगों की कोरोना की जांच में 29 पॉजिटिव मिले। राहत की बात यह रही कि जिले के चार प्रखंड राघोपुर, राजापाकर, पटेढ़ी बेलसर एवं चेहराकलां में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को होम एवं सरकारी स्तर पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में मेडिकल टीम की निगरानी में इलाज के लिए रखा गया है। जहां भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उन सभी जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए आवश्यक पाबंदी लगाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हाजीपुर सदर अस्पताल, रेफरल, सीएचसी एवं पीएचसी में कोरोना की जांच एंटीजन किट से की गई। कुल 2187 लोगों की जांच की गई, जिसमें 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें हाजीपुर सदर अस्पताल में 85 लोगों की जांच में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, प्रखंडों में की गई जांच में भगवानपुर में 121 लोगों की जांच में 1, बिदुपुर में 115 की जांच में 2 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, चेहराकलां प्रखंड में राहत की बात यह रही कि 106 लोगों की जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले।

देसरी प्रखंड में 84 लोगों की जांच में 1 कोरोना पॉजिटिव, गोरौल में 187 लोगों की जांच में 1 पॉजिटिव, हाजीपुर सदर प्रखंड में 108 लोगों की जांच में 1 पॉजिटिव, जंदाहा में 112 लोगों की जांच में 2, लालगंज में 151 लोगों की जांच में 1, महनार में 111 लोगों की जांच में 4, महुआ में 213 लोगों की जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले। राहत की बात रही कि पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में 100 लोगों की जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले।
पातेपुर प्रखंड में 173 लोगों की जांच में मात्र 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। वहीं, राघोपुर प्रखंड में 105 एवं राजापाकर में 153 लोगों की कोरोना की जांच में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 143 लोगों की जांच में 1 एवं वैशाली प्रखंड में 130 लोगों की जांच में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं पीटीपीसीआर जांच में देसरी में 80, गोरौल में 80 एवं पटेढ़ी बेलसर में 100 लोगों की जांच हुई। जबकि ट्रू-नेट से जांच में चेहराकलां में 101 एवं राजापाकर में 75 समेत कुल 176 लोगों का सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया। कलेक्ट किए गए सैंपल को जांच के लिए पटना के आइसीएमआर भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार